समय सही नही है!

समय सही नही है?

नमस्कार दोस्तों, आज मैं पुन: आपके समक्ष एक नए विषय के साथ उपस्थित हूं! आज के इस महामारी के दौर में हम सभी किसी न किसी समस्या का सामना व्यक्तिगत तौर पर कर रहे है। हम सभी हर रोज अपने आप से कुछ नया बहाना बनाते है, और कहते है समय ठीक नहीं है? तो कब आएगा ठीक समय जब हम कुछ करेंगे!
अगर आप सच्चे पाठक है और समय का सदूपोग व आप कुछ नया सीखने आए है तो आपका दोनो हाथो से स्वागत करता हूं!
चलिए इस विषय की शुरुआत आपसे एक प्रश्न से करते है - " इस लॉकडाउन्न में आप पूरे दिन को कैसे बिताते, क्या क्या करते है...जरा रुकिए, ईमानदारी से अपने आप से एक प्रश्न पूछे क्या आप अपने समय का सद्पयोग कर पा रहे है?
जिनका जवाब हां में है, इस समय को कुछ नया सीखने और बेहतर तरीके से इसका सद्पयोग कर रहा हूं/रही हूं....तो आप इसे जारी रखिए और मेहनत कीजिए।और यही आपको आगे ले जाएगा!
और जिनका भी जवाब नही में है वे सभी सिर्फ 10 मिनिट सब कुछ भूलकर क्या हुआ था, क्या है, और क्या होगा को छोड़कर मेरे साथ एक सफर पर चलिए, और मेरा आपसे वायदा है, आपके लिए यह सफ़र रोमांचित होने वाला है। अपनी अपनी सीट बेल्ट बांध लिजिए! 
आपके 24 घंटे के समय में 10 मिनिट की तो अपेक्षा कर ही सकता हूं क्यों?
दोस्तों, आज हम सभी इस खुद को एक पिंजरे में फसा हुआ पक्षी मान रहे है, जो उड़ना तो चाहता है, पर एक मन में डर है कही हम भी तो पॉजिटिव नही? 
डर का होना भी ज़रूरी है। और हम सभी के पास अपने आप में परिवर्तन न लाने का एक बहाना भी है, घर में कोई भी बस एक प्रश्न तो कर ले कि हम क्या कर रहे हैं, ढेर सारे उत्तर तैयार है..आपको नही पता है बाहर क्या हो रहा है? जॉब नहीं है कहीं? किताब की दुकानें बंद है? ऑनलाइन पढ़ाई हो नही रही है? तबियत खराब है? शर्मा जी का लड़का/लड़की भी तो घर पर खाली ही बैठे है? बिजनेस के लिए पैसा नही है? 1 से 2 साल बाद शुरू करूंगा? 
और ना जाने कितने सारे बहाने आखिर हम सबसे बुद्धिमानी प्राणी जो है... क्यों ठीक कहा न!
क्या हमने कभी सोचा था एक ऑक्सीजन के लिए इतना मोहताज़ होना पड़ेगा। जो चीज फ्री में मिलती है या गिफ्ट में..उसकी कदर कहा होती है हम और आज उसका ही यह परिणाम है।
दोस्तों यह समय बिल्कुल ठीक है कुछ नया सीखने का और वह नया कुछ हो सकता है, हम कैसे खुद को कैसे आर्थिक आज़ादी दे सकते है। कैसे हम एक अच्छा इनकम सोर्स ला सकते है, जब हम सोए भी हो जब भी हम आगे बढ़ रहे हो!
चलिए आपसे एक सवाल पूछता हूं?
' आपके पास एक सूटकेस है जिसमे 10 लाख रुपए है, और उसे आप बैंक में डिपॉजिट करने जा रहे है, पैसा आपका ही है... फिक्र मत कीजिए।
गलती से सूटकेस खुल जाता है, और सारा पैसा रोड पर बिखर जाता है?
आप क्या करेंगे कॉमेंट कर के बताए, यह आपकी सोचने का तरीका बताएगा... प्रेजेंस आफ माइंड... देखिए सीखने में कोई बुराई नही है।
कुछ में आपको बताऊंगा कुछ आप मुझे बताएं तभी हमें एक मूल्यवान आदमी बनेगा...जो प्रोडक्टिव हो।
- 11 मूल कर्तव्य तो हम सभी ने पॉलिटिकल साइंस की किताब में पढ़ा है, पर अगले ब्लॉग में हम  11 फंडामेंटल लाइफ फॉर्मूला जानेंगे, यकीन मानिए बड़ा मजा आने वाला है और आप अपने आप में बदलाव देखेंगे आपसे मेरा वायदा रहा।
और ऊपर वाले प्रश्न का उत्तर भी अगले ब्लॉग मे, देखते है कितने लोग सही उत्तर तक पहुंचते है?
अच्छा लगे जभी दोस्तों ओर परिवार को शेयर करना! 
शुक्रिया दोस्तों 🙏


Facebook- rkhindimotivatin
Instagram- rkhindimotivatin_
Twitter- @rkhindimotivati

Comments

  1. Apke blog me jo aj kl chal rha h uske sath sath apne Movtive kr ke next leval tak hum kese ja skte h hum kese is mahol me bhi apne ko bhetar kese bana skte h ye chiz apne isme bhut ache se writing ki h osm words raju bhai👏👏👏👌👌jitni tareef kru kam h lekin bhai ye blog ka sinsila u hi jaari rkhna bhai kyuki hum jese bando ko iski bhut jyta jarurat h aoka blog padh kr mujhe mhesus hua me apne time ko kis tarike se ar chizo me waist kr rha hu bas yr ab rukna nhi h ar ap bhi mat runka bhai all best mere bhai all rounder raju bhai🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks Bhai...aap log support krte rahiye...motivation kaa attack issi tarh milta rhga

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जीवन एक युद्ध?

"सफलता तक पहुँचने के तीन रास्ते"