Posts

Showing posts from April, 2018

"सफल बनना आसान है?? #आत्मचिंतन

Image
आज हम सभी सफल बनना चाहते है, सब चाहते है कि हमारे पास अच्छी गाडी हो , पैसा हो, घर हो वह सब कुछ जो हम चाहते है, पर अगर में आपसे पुछू की आप मैं से कितने है जो इस सफलता का स्वाद चखना चाहते है, शायाद ही कोई हो जो मना कर दे पर जब मेहनत करने की बारी आती है तो अक्सर हम पीछे क्यों रह जाते है, दोस्तों आज का मेरा यह blog "सफल बनना आसान है" इससे तालुकात रखता है दोस्तों में अपने हर पोस्ट 1हफ्ते के मेहनत करने के बाद उस चीज़ के बारे में जानने और survey करने के बाद ही ही उसे लिख पाता हूँ आप सबके के लिए तो आशा करता हु की आप इसे पढंगये:- सफलता यानी बहुत सी अद्भुत और अच्छी चीज़े, सफलता का मतलब है अमीर- शानदार घर, मजेदार छुट्टिया, यात्रा, नयी चीज़े, आर्थिक सुरक्षा,अपने बचो को ज्यादा से ज्यादा खुशहाली देना। सफलता का मतलब है प्रंशसा का पात्र बनना, लीडर बनना, अपने बिज़नेस और समाजिक जीवन में प्रतिष्ठा पाना। सफलता का मतलब है आजादी- चिंताओं, डर, और असफलता से आजादी ।। सफलता का मतलब है जीतना।। हर व्यक्ति सफलता चाहता है।हर इंसान चाहता है उसे life का हर सुख मिले।कोई भी घिसट-घिसटकर औसत जिन्दगी नही

"टूटता सपना"

Image
"सपने देखना अपराध नही है, पर उन सपनो को पूरा न करना ही सबसे बड़ा अपराध है"! आखिर ही पूरे संसार में ऎसा कोई व्यक्ति होगा जो सपने न देखता होगा पर जब उन सपनो को पूरा करने की बारी आती है तो हम पीछे क्यों हट जाते है। क्या हमारे सपने बड़े थे, या हम उनको पूरा करने के लिए छोटे थे, या हमारे सामर्थ नही था, यही सभी बहाने है अपने सपनो को पूरा न करने के..मै आशा करता हु की मेरे इस post "टूटता सपना" को आप पूरा पढंगये:- अगर मैं आपसे सभी से पुछू की आप मै से सपने कोन-कौन नही देखता तो शायद ही कोई 1% हो जो सपने न देखता हो।सबके अपने सपने होते है, हर कोई कामयाब बनाना चाहता है,बस फर्क केवल इतना होता है कोई बंद आँखों से सपने देखकर खुश हो जाता है और उन्हें सच मान लेता है,और वही दूसरी और कुछ लोग खुली आँखों से न केवल उन सपनो को देखता है बल्कि उनको पूरा करने का भरसक प्रयास भी करता है।जहाँ पहला व्यक्ति बंद आँखों से सपने देखकर चैन की नींद सोता है वही दूसरा व्यक्ति को उसके सपने चैन की नींद से सोने नही देता है।यह सबसे बड़ा फर्क है सपनो के पूरा होने और ना होने मे? अब आपको देखना है आप किया बनन

आर्ट्स एक करियर के रूप मे..(सच्ची कहानी)

Image
आज मैं आपको जिन्दगी की उस सच्चाई से अवगत कराना चाहूँगा जो की अधिकतर युवाओं के साथ घटती है, मैं आशा करता हु की आआर्ट्स एक करियर के रूप मे।।प इसे पूरा पढंगये:- यह बात 30 मई, 2011 की है जब मुझे पता चला की मेरे 10th क्लास 59% आये है।यह सुनकर मेरे घर वालो को बहुत निराशा हुई, क्योंकि मेरे पेरेंट्स हमेशा से ही मुझे science स्ट्रीम मे भेजना चाहते थे।पर 59% science तो छोड़ए मुझे commerce तक नही मिला, हर जगह से निराशा ही हाथ लगई। उस दिन मैं पूरी रात सोया भी नही मुझे रोना आया और रात भर यह सोचता रहा की अब मैं life मे किया करूँगा, मैं अंदर से पूरी तरह टूट चुका था।और आत्महत्या तक के बारे मैं सोच लिया था।मैं यह सोचा की मेरे माता पिता ने मेरे पर इतना पैसा खर्चा किया ।मुझे सभी तरह की सुविधा प्रदान की उस समय मेरे घर की आर्थिक सिथति भी अच्छी नही थी, उस समय मेरे माता पिता ने एक एक पैसा जोड़कर मुझे टयूशन जैसे सुविधा उपलब्ध कराई। जब मेरे 59% आये तो मेरे माता पिता ने एक बार भी मुझे डाटा नही बल्कि मुझे दिलासा दिया की अब आपके पास दो विकल्प पहला, की आप दुबारा दसवीं क्लास मैं पढ़ सकते है। दूसरा, आप आर्ट

#असाधरण_सोच

नमस्कार दोस्तों यह मेरे खुद के द्वरा लिखे गए है अगर आपको अच्छा लगये तो दोस्तों को जरूर share करे:- अगर बनना ही है तो वह योद्धा बनो जो की किसी राजा का गुलाम नही।। दोस्तों, यह वक़्त है कुछ करने का इतिहास रचने का अपने को साबित करने का तो इंतज़ार किस बात का हो जाओ त्यार जंग लड़ने के लिए.. जिसने अपने आपको पहचान लिया उसने सफलता का सार जान लिया.. कभी कभी ऐसा होता है कि हम किसी काम में बार बार असफल हो जाते है, पर इसमें यह ना देखो की आप  कितने बार असफल हो गए यह देखो की हमारी गलती कहा रह गयी, और दुबारा नये उत्साह के साथ नयी यात्रा प्रारंभ कर दो.. #new_journey सकरात्मक सोच ही आपको भविष्य का सफल व्यक्ति बनाती है.. #Be_positive यह वक़्त है खुद को जानने का परखने का और मंज़िल की और कदम बढ़ाने का.. #बलवान_समय 💪