Posts

Showing posts from June, 2018

उम्र का बहाना.. क्या आप भी सोचते हो?

Image
नमस्कार दोस्तों, मै इस बार एक नए ब्लॉग के साथ "उम्र का बहाना, क्या आप भी सोचते है? के साथ आया हूं यह ब्लॉग आपको अपने जीवन को नए ढंग से सोचने में मदद करेगा। आज आपने देखा होगा कि आए दिन लोग अपने काम को एक नए बहाना के वजह से टालते रहते है।उनमें से ही एक बहाना उम्र का भी है।अक्सर जब भी मै अपने दोस्तो से उनके future उनके goal के बारे में बात करता हूं तो उन्हें बोरिंग लगता है। कहते है कि अभी मेरी उम्र ही क्या है अभी तो पूरी लाइफ है आगे कर लूंगा अभी एन्जॉय करने दो अभी मज़े करने का टाइम है। दोस्तो एक बात जान लो आपको अभी 5 साल एन्जॉय मोज मस्ती करनी है या आने वाले 50 साल को पूरी फैमिली के साथ एन्जॉय करना है अब फ़ैसल आपका है??  कुछ लोग  तो ऐसे भी कहते है की मेरा टाइम चला गया जो करना था सो कर दिया अब तो मेरे बच्चे को करना है।जी आपसे भी कहना है टाइम कभी जाता नहीं है बल्कि टाइम को बनाया जाता है।आज हम सभी मैक्डोनल्ड में पिज़्ज़ा खाने जाते है अगर Michael Kenton ने भी 60 साल के उम्र में यह सोच लेते कि उनका उम्र हो गया तो किया आज हम 🍕 को जान पाते? अगर आप भी कुछ नया करना चाहते है बड़ा

The preoccupation of health is a disease or habit?

Image
नमस्कार दोस्तो, जैसा कि मैंने अपने पिछले ब्लॉग में *क्या आप भी तो बहाना  नहीं बनाते* में बताया था कि आज हम किस तरह से अपने कामों को टालते रहते है, यार आज नहीं कल कर लनग्ये, कल नहीं तो परसों और इस तरह से वो काम कभी हो ही नहीं पाता और हमारे सपने अधूरे ही रह जाते है, और हम  समय और परिस्थिति को दोष देते है।दोस्तो समय तो आपको मिला था न पर आपने तो उसका सदुपयोग ही नहीं किया और काम को परसों पर टाल दिया था याद है न। दोस्तो तो आइये हम अपने नए ब्लॉग जो को पिछले ब्लॉग का ही भाग है आरंभ करते हैं *सेहत का बहाना एक बीमारी या आदत* आशा करता हूं आप मेरे इस प्रयास को सराहग्ये- "मै क्या करू, मेरी तबियत ही ठीक नहीं रहती।" यह सेहत का बहानासाइट है। परंतु सेहत का बहाना भी केयी तरह का होता है।कुछ लोग बिना किसी बीमारी के उलेख के यू ही कहते है, मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही है। जबकि कुछ लोग अपनी बीमारी का नाम जोर देकर underline करते है और फिर विस्तार से आपको बताते है कि उनके साथ क्या गड़बड़ है? लाखो करोड़ो लोग सेहत के बहाना से पीड़ित है, परंतु क्या ज्यादातर मामलों में यह सिर्फ बाहना नहीं होता? जरा

क्या आप भी तो बहाना नहीं बनाते?

Image
नमस्कार दोस्तों, पहले तो मैं आप सभी से माफी चाहूंगा कि मै कुछ दिनों से ब्लॉग नहीं लिख पा रहा था क्युकी मेरे एग्जाम चल रहे थे, पर दोस्तो अब हर हफ्ते एक ब्लॉग आयेगा जो कि हमारे जीवन से संबंधित घटनाओं को उठाएगा और निराकरण करने का प्रयास करेगा। दोस्तो आज का मेरा ब्लॉग "क्या आप भी तो बहाना नहीं बनाते" जैसा कि आप सभी जानते है आज हम सभी अपनी रोज कि लाइफ में किसी भी काम को टालने के लिए नए नए  बहाना बनाते है तो इस ब्लॉग मै इन्हीं बातो को बताया गया आशा करता हूं इसे आप पूरा पढ़नग्ये:- चुकी सफलता का सबंध लोगो से है, इसलिए सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप लोगो को अच्छी तरह से समझ ले।अगर आप लोगो को ध्यान से देखने पर आप उनसे यह सीख सकते है कि जिंदगी में सफल कैसे हुआ जा सकता है। लोगो का अध्ययन गहराई से करे और आप ऐसा करेंगे तो आप देख सकते है कि असफल लोगो को दिमाग की एक भयानक बीमारी होती है।जिसे हम बहानासाइट (excusitis) का नाम से सकते है।हर असफल आदमी मै यह बीमारी विकसित अवस्था मै पाई जाती है।और ज्याातर आम आदमी में यह बीमारी थोड़ी बहुत तो होती है। आप पांगए की बाहनासाइट की बीमारी सफल